Shutdown planning is very easy. In fact, working in a cement plant is very easy.
पुरानी हार्ड डिस्क से कभी-कभी आपको बहुत ही काम की चीज मिल जाती है। और आपके लिए खुद के सक्सेस को याद करने से बड़ा मोटिवेशन और कोई हो ही नहीं सकता। आप को तो फिर उसे बस रिपीट करना है। अभी आप मेरी स्क्रीन पर मेरे 2009 के साल का शटडाउन प्लानिंग देख सकते हैं। मेरा शटडाउन प्लानिंग हमेशा लाइव चलता था यानी मेरे पास हमेशा जॉब्स की लिस्ट पूरी डिटेल के साथ रेडी रहती थी कि वह कितने ड्यूरेशन में होने वाला है, और उसमें कितना मैनपॉवर और कितना मैटेरियल लगने वाला है। सिंपल फॉर्मूला से मुझे हमेशा यह भी पता रहता था कि मेरे पास टोटल इतने वॉल्यूम मैनपॉवर के हिसाब से जॉब्स पेंडिंग है, और अगर मुझे यह सारे काम ख़तम करने है तो अवेलेबल मैनपावर के हिसाब से कितने दिन का शटडाउन लेना पड़ेगा या इतने दिन के शटडाउन के लिए कितना एक्स्ट्रा मैनपावर लेना पड़ेगा। इसमें ऑनलाइन या ऑफलाइन जॉब का फिल्टर और प्रायरिटी का फिल्टर लगाने से काम कैसे निकलता रहता हैं यह पता भी नहीं चलता था मुझे और इसलिए मेरे साथ काम करने वाले लोग हमेशा यही सोचते थे कि मैं इतना रिलैक्स कैसे रह सकता हूं। यही फॉर्मेट मैंने हमेशा म...