एक एक्शन पैक्ड मूवी जो 3 महीने जितनी लंबी हो उसे आप क्या कहेंगे?
15 तारीख़ को मेरे अफ्रीका से लौटे हुए 3 महीने पूरे हो जाएंगे और उसके साथ ही एक अनाउंसमेंट होने वाला है। ये 3 महीने कैसे रहे? सोचिए, अगर कोई एक्शन-पैक्ड मूवी 90 दिन तक चले तो? कुछ ऐसा ही था - ✈️ लगातार ट्रैवलिंग 🤝 ढेर सारी मुलाकातें 😂 ढेर सारी मस्ती (बारिश में बाइक राइड्स से लेकर कुछ वीडियोज़ से सबको हल्का डराने तक) 🤔 गहरे चिंतन और 💡 जबरदस्त लर्निंग पहला महीना: "क्लीनअप मोड" सूरत की ऑफिस में बैठकर एक-एक पाप धोया। पुराने ईमेल्स, रिप्लाईज़, बैकअप, LinkedIn के सारे unread messages क्लीयर किए। नतीजा? सीमेंट इंडस्ट्री के प्रोफेशनल्स और प्लांट सप्लायर्स का एक दमदार डेटाबेस तैयार। दूसरा महीना: "डिजिटल रिवाइवल" 5 साल से सोई हुई सारी वेबसाइट्स को जगाया। Inbox में बाढ़ आ गई। अब उन सबका री-डेवलपमेंट भी पाइपलाइन में। क्लाइमैक्स: " Monk-mode " अहमदाबाद के एक अपार्टमेंट की टॉप फ्लोर पर खुद को कैद कर लिया। और वहीं से शुरू हुआ असली खेल - पहले किया revision → HTML, CSS, JavaScript, MySQL फिर ज्वाइन किया एक Online Course रोज़ 2–3 घंटे पढ़ाई + उसी की प्रैक्टिस बाकी वक्त ...